Term and Conditions
(PHCGF) PUBLIC HELP CARE GROUP FOUNDATION
Term and Conditions
- 1. PHCG Foundation में 18 साल से लेकर 50 साल के लोग ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।
- 2. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो सभी मेंबर्स 100 रुपए डोनेशन देंगे ।
- 3. मेंबर्स को डोनेट फंडिंग का 70% पैसा दिया जाएगा बाकी 30% पैसा एनजीओ में जाएगा ।
- 4. एनजीओ में 1,50,000 से ज्यादा मेंबर्स का रजिस्ट्रेशन नही किया जाएगा ।
- 5. एक बार मेंबरशिप लेने के बाद या सदस्यता खत्म होने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस वापिस नही किया जाएगा।
- 6. एक व्यक्ति का मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन फीस 1,000 रुपए है जो जीवन में सिर्फ एक बार ही मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन के दौरान लगेगा ।
- 7. सुसाइड वाले केश में फंडिंग नही कराई जाएगी |
- 8. यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण घटना या दुर्घटना या आत्महत्या का संदेह पाया जाता है तो उस स्थिति में थाना FIR व पोस्टमार्टम रिपोर्ट संस्था को प्राप्त होती है तो उस पर नियमानुसार फंडिंग का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा |
- 9. सीट बुक होने के बाद अगर मेंबर खुद की सदस्यता रद्द करता है और परिवार में किसी और की सदस्यता दिलवाना चाहता है तो उस स्थिति में मेंबर की सदस्यता खत्म कर दी जाएगी और उसके परिवार कभी भी ngo में मेंबरशिप नही ले सकता है।